आज ही निपटा लें सारे काम, कल बंद रहेंगे बैंक

नईदिल्ली। अगर आप बैंक के जरूरी काम बुधवार को निपटाने की सोच रहे हैं तो उसे आज ही निपटा लें। यूनाइटेड रिफॉर्म ऑफ बैंक यूनियन की अपील पर बुधवार को सभी बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर होंगे। इस दौरान बैंकों में किसी प्रकार का लेनदेन नहीं होगा।

यूनियन के जोनल सेक्रेट्री प्रवीण कुश ने बताया कि सरकार ने वर्ष 2012 में 10वां वेतन आयोग लागू किया था। इस वेतन आयोग पर आज तक अमल नहीं किया जा सका है। कर्मचारी 23 फीसदी इन्क्रीमेंट मांगा जा रहा है, जबकि सरकार 11 फीसदी ही देना चाहती है। उन्होंने बताया कि सरकार ने जो 9वां वेतन आयोग लागू किया था, उसमें भी कर्मचारियों को 17 फीसदी ही इन्क्रीमेंट दिया गया था। अब 10वें वेतन आयोग में महज 11 फीसदी इन्क्रीमेंट समझ से परे है।

उन्होंने कहा कि इसे लेकर सरकार के साथ 12 राउंड बैठक हो चुकी है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। इसी मांग को पूरा करने के लिए 3 दिसंबर 2014 को भी नॉर्थ इंडिया के सभी बैंक कर्मचारी हड़ताल कर चुके हैं, जिसमें अकेले गुड़गांव में ही करीब 1000 करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित हुआ था। सरकार की अनदेखी की वजह से एक बार फिर उन्हें हड़ताल जैसा कदम उठाना पड़ा है। इस हड़ताल में यूनाइटेड रिफोर्म ऑफ बैंक फेडरेशन से संबंधित सभी यूनियनें शामिल होंगी।

दूसरी तरफ, बैंकों की हड़ताल से कस्टमर्स को परेशान होना पड़ सकता है। वहीं हड़ताल से इनकम टैक्स, सेल्स टैक्स सहित अन्य सरकारी डिपार्टमेंट की ओर से बैंकों में किए जाने वाले लेनदेन भी प्रभावित होंग।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });