चुनाव ड्यूटी का बहिष्कार करेंगे मनरेगा कर्मचारी, तीन माह से नहीं मिला वेतन

भोपाल। महात्मा गांधी रोजगार ग्यारंटी योजना में जिलों में कार्यरत अधिकारियों, उपयंत्री, लिपिक, डाटाएन्ट्री आपरेटरों, रोजगार सहायकों, आदि संविदा कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है। तीन माह से वेतन नहीं मिलने से मनरेगा के संविदा कर्मचारियों में गहन आक्रोश है। वेतन नहीं मिलने से संविदा कर्मचारियों को अपने परिवार का पालन पोषण करने में परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है। संविदा कर्मचारी लोगों से उधार लेकर अपना परिवार चला रहे हैं । लेकिन तीन माह से वेतन नहीं मिलने से लोगों ने उधार देना भी बंद कर दिया है। इस संबंध में आज मप्र संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने मनरेगा की आयुक्त सीमा शर्मा को ज्ञापन सौंपकर जिलों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों/अधिकारियों को वेतन भुगतान किये जाने की मांग की है।

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने आयुक्त को ज्ञापन देकर अवगत भी करा दिया है, कि यदि एक सप्ताह में मनरेगा के संविदा कर्मचारियों/ अधिकारियों का वेतन भुगतान नहीं किया गया तो मनरेगा के सभी कर्मचारी जिनकी चुनावी कार्य में ड्युटी लगी है उसका बहिष्कार करेंगें तथा मंगलवार को वेतन दिये जाने की मांग को लेकर नर्मदा भवन स्थित मनरेगा के मुख्यालय पर प्रदर्शन भी करेंगें।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });