भोपाल। अशोका गार्डन पुलिस को पता ही नहीं चला और शातिर चोर 'कछुआ' हथकड़ी तोड़कर फरार हो गया। हथकड़ी का आधा भाग पुलिसकर्मी के बेल्ट में ही बंधा रह गया।
अशोका गार्डन टीआई मोहन शारवान के मुताबिक बरेली निवासी सुरेश उर्फ संतोष उर्फ कछुआ (31) को चोरी के मामले में शुक्रवार को उसे सिलवानी के बस स्टैंड से गिरफ्तार किया था। उसे पकड़ने वाली टीम में एसआई सीएस दुबे के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक रामदेनी औेर आरक्षक सुनील शामिल थे। सिलवानी से लौटते वक्त पुलिस रायसेन जेल में उसका रिकॉर्ड लेने पहुंची।
रायसेन जेल के सामने आरोपी को वाहन में रामदेनी और सुनील के साथ छोड़कर सीएस दुबे जेल के अंदर चले गए। रात करीब साढ़े 9 बजे आरोपी बाथरूम करने का बहाना बनाकर रामदेनी को वाहन से कुछ दूरी पर ले गया। वह पुलिसकर्मी को चकमा देकर हथकड़ी तोड़कर फरार हो गया।
घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने आरोपी की तलाश की, लेकिन असफलता ही हाथ लगी। बताया जाता है कि हथकड़ी का आधा हिस्सा पुलिसकर्मी के बेल्ट पर ही रह गया, जबकि आधा टुकड़ा आरोपी लेकर फरार हो गया।
ठिकानों पर दबिश दे रही पुलिस
टीआई के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया था कि उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर दीपेंद्र श्रीवास्तव के घर में बीते दिनों चोरी की थी। इसके अलावा उसने सिलवानी कोर्ट में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस उसके साथी की भी तलाश कर रही है।
इनका कहना
आरोपी बरामदगी के दौरान हथकड़ी तोड़कर पुलिस हिरासत से फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर उसने हथकड़ी कैसे तोड़ी।
अंशुमान सिंह, एसपी साउथ, भोपाल