समीकरण सेट करने दिग्गजों के दरवाजे पहुंचे आलोक शर्मा

भोपाल। टिकिट के संघर्ष में जीत के बाद अब चुनाव के जीत के लिए आलोक शर्मा फुलस्विंग में आ गए हैं। आलोक ने आज भोपाल के तमाम दिग्गजों के दरवाजों पर दस्तक दी, ना केवल दस्तक दी बल्कि उनके आशीर्वाद के सबूत भी जुटाए ताकि वोटर्स के तमाम समीकरणों को सेट किया जा सके। यहां बता दें कि अभी तक आलोक शर्मा ने अपना मास्टर प्लान रिलीज नहीं किया है।

भाजपा से महापौर प्रत्याशी आलोक शर्मा ने आज भवानी चैक स्थित दुर्गा मंदिर में पूजन अर्चन के बाद गुफा मंदिर पहुंचकर भगवान शिवजी का अभिषेक किया और महन्त श्री चन्द्रमा दास जी से आशीर्वाद लिया।


यहां पूरा ध्यान रखा गया कि महन्त श्री चन्द्रमा दास के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर हो जाए, क्योंकि महन्त श्री चन्द्रमा दास के फालोअर्स भी बड़ी संख्या में भोपाल में वोटर हैं। अब शिवजी का क्या है, महन्त श्री चन्द्रमा दास से मिलना था इसलिए अभिषेक भी कर लिया।

इसके बाद श्री आलोक शर्मा ने दोपहर में पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुन्दरलाल पटवा, श्री कैलाष जोशी, वरिष्ठ नेता कैलाश नारायण सारंग, पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के श्री शशिभाई सेठ, वरिष्ठ मंत्री उमाषंकर गुप्ता, सांसद श्री आलोक संजर, से भेट की और आर्षीर्वाद प्राप्त किया। बाद में आप वनवासी कल्याण परिषद के पदाधिकारियों से भेंट की और विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह, श्री रामेश्वर शर्मा, श्री विश्वास सारंग, श्री ओम यादव से भेंट की और सांय 5 बजे विधायक श्री रामेश्वर शर्मा के साथ संत हिरदाराम नगर स्थित संत हिरदाराम जी की कुटिया पहुंचकर श्री सिद्वभाॅऊ जी से जीत का आशीर्वाद लिया।

कुल मिलाकर एक ही दिन में कोलार से पटेल नगर तक और लालघाटी से मंडीदीप की सीमा तक भोपाल के हर दिग्गज को सेट कर लिया गया। इतना ही नहीं जातिवाद का भी पूरा पूरा ध्यान रखा गया। कुछ जातियां शेष छूट गईं हैं शायद कल कर ली जाएंगी।

कुल मिलाकर जनता के बीच जाकर चुनाव की शुरूआत करने की परंपरा का निर्वाह करने के बजाए आलोक शर्मा ने जीत के शार्टकट को ज्यादा प्राथमिकता दी है।





#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });