भोपाल। महिला थाने में नारियलखेड़ा निवासी एक महिला ने पति पर उसे धोखे में रखकर तलाक लेने का आरोप लगाया है। उसने शिकायत की है कि वह मायके गई हुई थी। कुछ महीनों तक पति लेने नहीं आया। पूछा तो पता चला कि उसे पति ने तलाक दे दिया है। कोर्ट द्वारा दिए गए तलाक के दस्तावेज देखने के बाद काउंसलर की सलाह पर महिला ने कोर्ट में आवेदन देकर केस री-आेपन करा लिया है। कोर्ट में मामले की पहली सुनवाई अगले सप्ताह है।
महिला थाने के परामर्श केंद्र में ऐसे कई प्रकरण पहुंचे हैं, जिनमें पत्नि को बगैर बताए एकपक्षीय तलाक दे दिया गया। परामर्श केंद्र की काउंसलर रीता तुली ने बताया कि कल्पना (परिवर्तित नाम) बच्चा होने के बाद अपने मायके गई थी। उसका पति दीपेंद्र कई बार फोन करने के बाद भी उसे लेने नहीं आया और उसके परिजनों को बताया कि उसका तलाक तो छह महीने पहले हो गया है और कल्पना की गोद में जो बच्चा है वह उसका नहीं है।
श्रीमती तुली ने बताया कि इस मामले में अपील की डेट भी निकल गई थी इसलिए उन्होंने उसी कोर्ट में री-ओपन करने सलाह देते हुए विधिक सहायता उपलब्ध कराई।