भोपाल। उज्जैन के एक युवक ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर गृहमंत्री बाबूलाल गौर के बंगले के सामने आत्मदाह की कोशिश की। युवक का नाम मनीष गोयल बताया जा रहा है, जो कि काफी वक्त से आर्थिक तंगी व स्थानीय नेताओं से परेशान बताया जा रहा है।
युवक शाम 4 बजे गृहमंत्री बाबूलाल गौर के बंगले पर पहुंचा और अपने ऊपर कैरोसीन डालकर सुसाइड करने की कोशिश करने लगा। बंगले पर पहले से मौजूद पुलिस ने युवक के कैरोसीन डालते ही उसको पकड़ लिया और अपने साथ टीटी नगर थाने ले आई।
पूछताछ में युवक ने बताया कि वह सूदखोरों और स्थानीय नेताओं से बहुत परेशान था, जब उसे कहीं से कोई उम्मीद नजर नहीं आई तो उसने यह रास्ता अपनाया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर आत्मदाह का मामला दर्ज कर लिया है।