छतरपुर। राजनगर में चुनाव ड्यूटी के दौरान एक कर्मचारी शराब के नशे में धुत मिला। इतना ही नहीं, कर्मचारी के बैग से शराब की बोतल भी बरामद की गई हैं। आरोपी कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
राजनगर जनपद क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी सोमवार को राजनगर जनपद पंचायत कार्यालय में एकत्रित हुए थे, तभी वहां एक कर्मचारी नशे में झूमता दिखाई दिया। वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। पूछताछ में आरोपी का नाम कुलदीप वर्मा बताया गया। उसकी रिजर्व कर्मचारी के रूप में ड्यूटी लगाई गई थी। सूचना मिलने पर राजनगर एसडीएम नीता राठौर भी मौके पर पहुंच गईं।
उन्होंने कर्मचारी से पूछताछ की लेकिन वह कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं था। तलाशी लेने पर उसके बैग से देशी शराब के दो पाव भी बरामद किए गए। राठौर के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल टेस्ट कराया।
इसी दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मसूद अख्तर भी वहां पहुंच गए। उन्होंने चुनाव जैसे गंभीर कार्य में लापरवाही बरतने पर आरोपी कर्मचारी कुलदीप वर्मा को मौके पर ही निलंबित कर दिया।