गंज बासोदा। आज सुबह कोहरे की धुंध ने वार्ड क्रमांक 3 का एक किशोर 14 वर्षीय अंकित अहिरवार बुरी तरह जख्मी हो गया। किशोर अपनी बड़ी बहिन ज्योति को ट्यूशन छोड़ने जा रहा था। अम्बेडकर चौक से थोड़ा आगे सामने लगे एक खम्वे से टकरा गया। गहरी चोट आने से उसको गंभीर हालत में विदिशा रेफर किया। विदिशा से उसे भोपाल रेफर किया गया लेकिन सलामतपुर पहुँचते पहुँचते उसकी मौत हो गई।
बाद में विदिशा में उसका पीएम किया गया। शाम को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया , इस हादसे के बाद अंकित के माता पिता भरी सदमे में हैं, पिता टीका राम उस्ताद विजय ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते हैं। अंकित के मामा भूपेंद्र अहिरवार ने हमारे संवाददाता को बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि उसका हेलमेट भी गिर गया और सिर में गहरी चोट आई जो अंकित की मृत्यु का कारण बनी। अंकित की बहन भी इस दुर्घटना में घायल हो गई, जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.