रतीराम श्रीवास/टीकमगढ़। पंचायत प्रत्याशी के फर्जी जाति प्रमाण पत्र की शिकायत के मामले में गांव में पूछताछ कर रही मीडिया टीम के सामने ही गांव के एक बदमाश ने अपने साथियों के साथ आकर फायरिंग शुरू कर दी। कुछ लोगों की सक्रियता के कारण फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ परंतु इस घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया एवं आसपास के 2 थानों की पुलिस बुलाकर माहौल को नियंत्रण में किया जा सका।
आरोप है कि पंचायत चुनाव प्रत्याशी श्रीमती शिवली का पति बंगाल प्रान्त का है जिसने नामंकन फार्म मे एसटी जाति का शपथ पत्र दिया है, जो गलत हे जिसकी शिकायत पलेरा तहसीलदार से की थी जिसकी वस्तु स्थिति जानने के लिये जिले के कुछ टीवी चैनल पत्रकार गाॅव मे पहुॅचकर ग्राम सरपंच दुर्गा कुशवाहा के घर बैठ कर ग्रामवासियो से बात कर रहे थे, की आरोपी सुरेन्द्र उर्फ कल्लू दुबे जो विरोधी पार्टी का समर्थक है, ने साथियों के साथ पहुचकर शिवली समर्थक संदीप सज्ञा को जान से मारने के उदेश्य से अवैध तमंचा से चार राउण्ड फायर किये जिसमे संदीप बाल बाल बच गया।
सूचना दिए जाने पर पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी पहुॅच गये लेकिन आक्रषित जनता अधिक होने से अन्य थाना की पुलिस को बुलाना पडी। पुलिस ने आरोपी सुरेन्द्र उर्फ कल्लू दुबे को एवं बोलेरो गाडी को सरंपंच दुर्गा कुशवाह के घर मे से हिरासत मे लेकर जाॅच प्रारंम्भ कर दी गाॅव मे दहशत है।