दिल्ली में जासूसी कर रहे हैं मप्र के विधायक

भोपाल। मप्र में कांग्रेस के विधायक इन दिनों दिल्ली में जासूसी का काम कर रहे हैं। कांग्रेस हाईकमान ने मप्र के विधायकों की ड्यूटी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में लगाई है। उन्हें सूचना एकत्र कर सीधे हाईकमान को रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए हैं।

प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गए दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने विधायकों, पूर्व सांसदों व अनुभवी नेताओं की एक टीम तैयार की है। मप्र के कांग्रेस विधायक महेंद्र सिंह सिसौदिया,रामनिवास रावत,उमंग सिंघार, योगेंद्र सिंह बाबा, निशंक जैन,जीतू पटवारी व कमलेश्वर पटेल इसका हिस्सा हैं। इन्हें दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको ने जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं और विधानसभा क्षेत्र के मुद्दे, प्रत्याशियों की छवि, आम लोगों की राय आदि जुटाने के लिए कहा गया है।

इसके अलावा मतदान तक इन्हें नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय बनाए रखने के प्रयास की खास जवाबदेही दी गई है। बीते चारपांच दिनों से ये स्पेशल जासूस अपने काम में जुटे हुए हैं। इनकी रिपोर्ट राहुल गांधी व चाको के पास पहुंच रही है।

आगामी 19 जनवरी को एआईसीसी इन सभी जासूसों की बैठक लेगी और कुछ और नए निर्देश दिए जाएंगे। सूत्रों का कहना है कि जासूसी रिपोर्ट्स को पर्याप्त तवज्जो मिली तो कांग्रेस को फायदा होगा, लेकिन ऐसा होगा इसमें संदेह ही है। बहरहाल मप्र के विधायक सिसौदिया को बल्लीमारान, सिंघार को मादीपुर, जैन को आदर्श नगर, रावत को पटेल नगर , कमलेश्वर को गांधीनगर, तथा जीतू पटवारी को त्रिनगर व बदरपुर क्षेत्र का काम दिया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!