ग्वालियर। मुरैना एसाह गांव से निर्विरोध सरपंच बने 15 हजार के इनामी बदमाश सुनील तोमर को पुलिस के अपराध निरोधक दस्ते ने उसी के गांव एसाह में दबोच लिया। एसडीओपी देवेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया कि सुनील ने गांव में सरपंच पद के लिये आवेदन भरा उसके भरते ही अन्य लोगों ने अपने आवेदन वापिस ले लिये। उस आरोपी पर हत्या के प्रयास, लूट, डकैती के अनेक मामले दर्ज हैं। उधर सुनील का कहना था कि वह अपराध छोड़कर सामान्य जीवन जीना चाहता है। गांव के लोगों ने उसे सरपंच बनाया है।
सनद रहे कि इस मामले की ओर भोपाल समाचार ने 7 जनवरी को ध्यान आकर्षित करवाया था। भोपाल समाचार की वह खबर जिसने इस मामले का खुलासा किया पढ़ने के लिए क्लिक करें