ग्वालियर। मुरैना कस्बे के आमपुरा मोहल्ले में बिजली कंपनी की बिजलेंस टीम के अधिकारियों, कर्मचारियों को आम लोगों ने मोहल्ले से खदेड़कर जप्त तार छुड़ा लिये। अब बिजली विभाग कड़ी कार्यवाही की बात कर रहा है।
जानकारी के अनुसार बिजली कंपनी के जेई प्रमोद कुशवाह व एई साहू व अन्य कर्मचारियों की टीम अपने वाहन सहित आमपुरा में बिजली चोरों पर कार्यवाही करने के लिये पहुंचे, वो अभी कुछ तार जप्त कर पाये थे, इस पर पूरे मोहल्ले के लोगों ने गाड़ी को घेरकर कर्मचारियों से धक्का-मुक्की कर दी और तार छुड़ा लिये। आरआर सिंह एसई बिजली कंपनी का कहना हैं कि कंपनी की टीम कार्यवाही के लिये गई थी। अब पुलिस बल के साथ कार्यवाही कर बिजली चोरों को पकड़ा जायेगा। इस बारे में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।
पीएमटी घोटाला: लखनऊ का डाॅक्टर बना था साॅल्वर, पकड़ने पहुंची पुलिस
ग्वालियर। पीएमटी घोटाले में एसटीएफ के अफसरों द्वारा 15 मार्च तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का समय पुलिस को दिये जाने पर सक्रियता बढ़ा दी गई है, इसी के चलते पुलिस ने एक साॅल्वर जो आजकल लखनऊ में डाॅक्टरी कर रहा है, को पकड़ने लखनऊ पहुंच गई। पुलिस द्वारा पूछताछ हेतु पकड़े गये लोगों ने उक्त साॅल्वर के लखनऊ में होने की बात पुलिस को बताई थी। उक्त साॅल्वर के पकड़े जाने से कुछ और बड़े नामों का खुलासा होने की उम्मीद है।