भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के मालवीय नगर में महापौर प्रत्याशी श्री आलोक शर्मा के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि डिजिटल सिटी के रूप में भोपाल देश के सबसे अच्छे शहर के तौर पर जाना जाएगा।
भोपाल का विकास गति पकड चुका है। विकास की इस गति को और तेज किया जाएगा और राजधानी के विकास में किसी भी तरह से धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि घर-घर जाएं और अलख जगायें, पार्टी के लिए वोट मांगनें के साथ-साथ उन्हें पार्टी का सदस्य भी बनायें।
उन्होनें कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को विकास का केन्द्र बिन्दु माना है। मध्यप्रदेश सरकार ने जनता के हित में निर्णयों में शिथिलता बरती है। श्री चौहान ने कहा कि राजधानी में झुग्गीवासियों को पक्के मकान दिए जाएंगे। जिसका जहां पट्टा है, सरकार उसे वहीं पर बसाएगी। उन्होंने कहा कि झुग्गी माफियाओं को नहीं बख्शा जाएगा, जो जिस झुग्गी में रहता है, वहीं उसका मालिक होगा।
उन्होनें कहा कि शहरों में मकान बनाने की प्रक्रिया को भाजपा सरकार ने सरल किया है। अब शहरों में 24 सौ वर्गफीट के भूखंड पर भवन निर्माण के लिए किसी नगर निगम से परमिशन लेने जरूरत नहीं होगी। श्री चौहान ने कहा कि भोपाल की पहचान ग्रीन सिटी के तौर पर होती थी लेकिन अब जल्द ही भोपाल ग्लोबल सिटी, स्मार्ट सिटी और डिजीटल सिटी के तौर पर अपनी अलग पहचान बनायेगा।
उन्होनें महापौर प्रत्याशी श्री आलोक शर्मा के समर्थन में वोट मांगते हुए कहा कि पार्षद कार्यकाल में श्री आलोक शर्मा ने अपने काम से अलग पहचान बनाई है। श्री आलोक शर्मा पार्टी के एक आम कार्यकर्ता है और सभी वरिष्ठजनों की पसंद भी है। भोपाल के सभी जनप्रतिनिधियों, सांसद, विधायक और महापौर ने भोपाल को नई पहचान देने का काम किया है। विकास के इस काम को श्री आलोक शर्मा आगे बढ़ाने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पार्टी के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभा को महापौर प्रत्याशी श्री आलोक शर्मा ने संबोधित किया।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी, पूर्व सांसद कैलाश नारायण सारंग, गृहमंत्री बाबूलाल गौर, उच्च शिक्षामंत्री उमाशंकर गुप्ता, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री दीपक जोशी, सांसद आलोक संजर, प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक विश्वास सारंग, रामेश्वर शर्मा, विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह सहित जिले के पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद थे।