भोपाल। पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश के ड्रग माफिया ने पंजाब को बर्बाद कर दिया है। पंजाब सरकार कई बार मध्यप्रदेश सरकार से इस संदर्भ में आग्रह कर चुकी है लेकिन मध्यप्रदेश सरकार ड्रग रैकेट के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती, उल्टे उन्हें अफीम की खेती और बिक्री का लाइसेंस जारी कर रही है।
यहां बता दें कि पंजाब इन दिनों नशीले पदार्थों की सबसे बड़ी मंडी बन गया है। पंजाब का हर तीसरा युवक अवैध नशीले पदार्थों का सेवन कर रहा है और पंजाब में अवैध नशीले पदार्थों की सप्लाई पाकिस्तान के अलावा मध्यप्रदेश एवं राजस्थान से की जा रही है।
पंजाब ने नशे के अवैध कारोबार को नेशनल इश्यू बना दिया है। पंजाब सरकार का कहना है कि हम अपनी जमीन पर नशे का एक तिनका तक खेतों में उगने नहीं देते। कड़ी कार्रवाई की जाती है लेकिन मध्यप्रदेश और राजस्थान की सरकारों ने अपने राज्यों में नशीले पदार्थों की खेती और उनकी बिक्री के लाइसेंस दे दिए हैं। इन लाइसेंसों की आड़ में ड्रग माफिया ना केवल खुलेआम खेती कर रहे हैं पब्लिक अवैध रूप से पंजाब में नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रहे हैं। मध्यप्रदेश का सरकारी महकमा उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए उन्हें संरक्षित करता है।