नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में हर स्कूल में इस वर्ष के अंत तक शौचालय बन जाएंगे था वर्ष 2019 तक राज्य के प्रत्येक गांव और शहर के हर घर में शौचालय का निर्माण करा लिया जाएगा। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री वीरेन्द्र सिंह से मुलाकात के दौरान यह जानकारी दी।
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय से राज्य ने 1500 करोड़ रुपये की राशि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम के अंतर्गत मांगे। श्री चौहान ने उन्हें बताया कि राज्य के प्रत्येक स्कूल में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए इसी वर्ष तीन लाख शौचालयों का निर्माण किया जाएगा।
राज्य सरकार ने 2019 तक हर शहर और गांव के प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा है।