इटारसी। रेलवे प्लेटफार्म क्रं. एक पर संचालित वेज लाइसेंसी भोजनालय आरएंडके एसोसिएट्स पर सीनियर डीसीएम बृजेन्द्र सिंह ने पांच हजार का जुर्माना ठोका है। भोजनालय में पैक खाने की थाली में अंडे की सब्जी रखकर यात्रियों को बेचने भेजी गई थी।
निरीक्षण के दौरान डीसीआई एमएल परते और स्टेशन प्रबंधक वायएस बघेल ने गुरूवार को प्लेटफार्म छह पर कंपनी कर्मचारी को रंगे हाथों पकड़ लिया। कार्रवाई की सूचना मिलते ही सीनियर डीसीएम ने संबधित फर्म पर पांच हजार का जुर्माना ठोकने के निर्देश दिए।
नॉनवेज श्रेणी में आता है अंडा
रेलवे के आहार मीनू में अंडा या इससे बने उत्पादों को नॉनवेज श्रेणी में शामिल किया गया है। नॉनवेज उत्पाद बेचने हेतु अलग से नॉनवेज लाइसेंस दिए जाते हैं। आरएंडके एसोसिएट्स को वेज लाइसेंस दिया गया है। इसके पूर्व भी सीनियर डीएमई भी एक बार इस भोजनालय से अंडे बरामद कर चुके हैं।
उस दौरान भी ठेकेदार पर पेनॉल्टी ठोकी गई थी। वेज लाइसेंस पर नॉन वेज खाना बेचकर ठेकेदार रेलवे को राजस्व का चूना लगाकर चांदी काट रहा है। आला अधिकारियों की कार्रवाई के बावजूद ठेकेदार नॉन वेज खाद्य पदार्थो का कारोबार कर रहा है, वहीं इससे वेज खाने के लिए खाना लेने वाले यात्रियों की भावनाएं भी आहत हो रही हैं।
कार्रवाई की है
निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म क्रं. 6 पर कंपनी का कर्मचारी अंडे की सब्जी वाली भोजन थाली महानगरी एक्सप्रेस में देने लाया था। मामले में सीनियर डीसीएम ने पांच हजार का जुर्माना आरएंडके एसोसिएट्स पर किया गया है।
एमएल परते, डीसीआई।
R and K associates