बर्लिन। जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में उस अखबार की इमारत को आज सुबह निशाना बनाया गया जिसने फ्रांसीसी व्यंग्य पत्रिका ‘शार्ली हेब्दो’ में छपे पैगम्बर के कार्टून प्रकाशित किए थे।
पुलिस ने कहा कि उसे संदेह है कि यह हमला हैम्बर्ग स्थित अखबार ‘हैम्बर्गर मार्गेनोपोस्ट’ की ओर से कार्टून प्रकाशित किए जाने से जुड़ा है। अखबार ने ‘अधिक आजादी होनी चाहिए’ नामक शीषर्क से कार्टून प्रकाशित किए थे।
स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया है कि कुछ अज्ञात लोगों ने अखबार की इमारत पर पत्थर फेंके और उसके अभिलेखागार में आग लगा दी। आग के कारण स्टोर में रखी कुछ फाइलों को नुकसान पहुंचा है। इस घटना में किसी हताहत होने की खबर नहीं है।
पुलिस अधिकारियों के हवाले से खबरों में कहा गया कि इस घटना में संलिप्तता के आरोप में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। हमले के समय अखबार की इमारत में संपादकीय विभाग का कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था।
शहर के अग्निशमन विभाग को आज तड़के आग लगने की सूचना मिली। जली फाइलों और पुराने अखबारों को भवन से बाहर निकाला गया। जर्मन अखबार हमले की यह घटना उस वक्त हुई है जब बीते बुधवार को व्यंग्य पत्रिका ‘शार्ली हेब्दो’ के कार्यालय पर गोलीबारी की गई थी जिसमें 12 लोग मारे गए थे।