सतना। अब जिले में जो मंत्री आएगा वैश्य समाज उसका सामूहिक घेराव करेगा। जब तक व्यवसायी अरविंद गुप्ता का हत्यारा नहीं पकड़ा जाता तब तक देश-प्रदेश के किसी भी मंत्री को जिले में घुसने नहीं देंगे। यह निर्णय रविवार को शहर के एक होटल में आयोजित बैठक के दौरान वैश्य समाज ने लिया है।
लखन अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में वैश्य समाज ने तय किया है कि हत्याकाण्ड का पर्दाफाश कर हत्यारे को गिरफ्तार करने के लिए प्रशासन को दो दिन का समय दिया जाएगा। इसके बाद समाज क्रमिक रूप से आंदोलन की शुरुआत करेगा। बैठक में लखन केशरवानी, खरे वैश्य समाज के अध्यक्ष सागर गुप्ता, लखन केशरवानी, हरिओम गुप्ता, अनंत गुप्ता, विजय गुप्ता, पन्नालाल गुप्ता समेत भारी संख्या में समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।
भाजपा नेता पर शक की तलवार
अरविंद के परिजनों द्वारा भाजपा नेता पर हत्या का आरोप लगाने के बाद मामला और संगीन हो गया है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री जिया बेग पर शक की तलवार लटक रही है। लिहाजा पुलिस ने अब तक कई बार जिया बेग को हिरासत में लेकर पूछताछ किया और उसके दफ्तर को सीज करने की भी कार्यवाही की गई। कुछ और लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर सुराग तलाशने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है। इससे भाजपा नेता जिया बेग का निजी जीवन भी प्रभावित हो रहा है और वो हर पल पुलिस की निगरानी में है। वहीं अरविंद का परिवार न्याय का इंतजार कर रहा है।
शहर के पतेरी निवासी 35 वर्षीय जमीन कारोबारी अरविंद गुप्ता की हत्या पुलिस के गले की फांस बन चुकी है। चार महीने पहले 14 सितंबर की सुबह अरविंद गुप्ता का शव मैहर के पास कार के भीतर पाया गया था। पीएम रिपोर्ट के अनुसार उसकी हत्या गला घोंटकर की गई थी। लेकिन पुलिस हत्यारे तक नहीं पहुंच सकी। आईजी पवन श्रीवास्तव ने जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया, लेकिन एसआईटी की जांच बेनतीजा रही। मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय एसआईटी गठित करने का आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक टीम का पता नहीं है। गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने 15 दिन में हत्यारों को पकड़ने का दावा किया, लेकिन एक महीने बाद भी आरोपी पकड़ से बाहर है।