तिहाड़ जेल। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सहारा चीफ सुब्रत रॉय को एक बार फिर से तिहाड़ जेल में विशेष सुविधाएं दी गई हैं। इसके तहत उन्हें एसी कॉन्फ्रेंस रूम दिया गया है। इसमें उनके साथ सहारा कंपनी के डायरेक्टर अशोक रॉय चौधरी और रविशंकर दूबे को भी रहने की इजाजत दी गई है।
तिहाड़ जेल सूत्रों ने बताया कि कोर्ट के आदेश की कॉपी उन्हें सोमवार को ही मिली। इस वजह से सोमवार देर शाम उन्हें तिहाड़ जेल हेडक्वॉर्टर में स्थित कोर्ट कॉम्प्लेक्स में यह सुविधाएं दी गई हैं। इसी जगह पर वह पहले भी रह चुके हैं। यहां वाईफाई के अलावा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने की भी सुविधा है। यह सुविधा उन्हें विदेशों में स्थित अपनी संपत्तियों से लोन जुटाने के लिए दी गई है। इस स्पेशल सुविधा के तहत इंटरनैशनल कॉल करने के अलावा उनकी सुरक्षा और अन्य सुविधाएं जुटाने पर जो भी खर्चा आएगा, वह सहारा चीफ को ही उठाना होगा।