रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। टीकमगढ जिला के थाना जतारा क्षेत्र मे बीते दिवस तिलकोत्सव कार्यक्रम मे गोली चलने से एक की मौत हो गई।
घटना के संबंध मे जतारा थाना प्रभारी ने बताया की बीते रोज मुहारा गाॅव मे रात्रि करीब दस बजे राजेन्द्र तिवारी के पुत्र वैभव तिवारी का तिलकोत्सव कार्यक्रम चल रहा था इसी बीच गाॅव के लालाराम यादव व चन्नू अहिरवार ने अवैध हथियार से हर्ष फायर करना प्रारंभ कर दिया जिसकी एक गोली गाॅव के मौजूद रामकुमार रैकवार को जा लगी जिससे उसने मौके पर ही दम तोड दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुचकर दोनो आरोपियो पर मामला दर्ज कर आरोपियो की तलास प्रारंभ कर दी
नरोता नाला मे गिरने से एक की मौत मामला दर्ज
टीकमगढ जिला के थाना बडागाॅव क्षेत्र मे नरोता नाला मे मोटर साईकिल सवार गिरने से एक ने मौके पर ही दम तोड दिया दूसरा गम्भीर रूप से घायल है जिसे जिला चिकित्सालय मे भर्ती करा दिया गया है।
घटना के संबंध मे बडागाॅव थाना प्रभारी ने बताया की रमेश यादव पिता जानकी यादव उम्र 26 वर्ष निवासी मोखरा अपने साथ गिरजन यादव को मोटर साईकिल पर बैठा कर अमरपुर से मोखरा आ रहा था की अमरपुर मोखरा सडक मार्ग के मध्य मे नरोता नाला है जिसमे दोनो जा गिरे। जिसमे से रमेश यादव ने मौके पर ही दम तोड दिया व गिरजन गम्भीर रूप से घायल है जिसे जिला चिकित्सालय मे भर्ती करा दिया हे घटना की सूचना पर पुलिस पे मौके पर पहुचकर मामला दर्ज कर लिया धारा 279 333 338 304 के तहत कार्रवाई कर शव का पोस्टर्माडम कराकर परिवारजनो को सौप दिया हे