ग्वालियर। हुरावली बिजली सब स्टेशन पर यादव काॅलौनी के आक्रोशित लोगों ने विकास यादव के साथ लाठी, डंडों से लैस होकर हमला बोलकर जमकर तोड़फोड़ की। कार्यालय में रखे दस्तावेज फाड़े, कई कर्मचारियों की डंडों से जमकर मारपीट की। ये लोग खंबे में करंट से भैंस की मौत को लेकर काफी गुस्से में थे।
कनिश्ठ यंत्री हरीओम यादव, एएलएम राजेन्द्र परिहार, महेश शर्मा, शारदा नंदन, राजकुमार, अनिल पचैरिया आदि की मारपीट की गई। सीसीटीबी कैमरे तथा अन्य दस्तावेज फाड़ दिये गये। हुरावली बिजली घर प्रभारी अविनाश शाक्य ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हरीओम ने 11 नामजद आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने विकास पुत्र कल्याण सिंह यादव हुरावली ब्लाॅक 1, अन्नू कमरिया, संदीप, अनूप कमरिया, आकाष यादव, अजय पाल, राजवीर सिंह, गजेन्द्र यादव, विवेक शर्मा और अजीत यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। लोगों का कहना था कि खम्बे में कई दिनों से करंट आ रहा था, शिकायत करने पर सुनवाई नही हुई, जिसकी वजह से भैंस करंट से मर गई।
पीएमटी फर्जीवाड़ा: किसान ने बेटे को बनाया फर्जी डाॅक्टर
ग्वालियर। एसआईटी द्वारा मुरैना निवासी संजय पुत्र प्रीतम जाटव जिसने 2008 बैच में साॅल्वर के जरिये पीएमटी 3 लाख रूपये में पास की थी को गिरफ्तार कर लिया। संजय को जबलपुर मेडीकल काॅलेज के छात्र मनोज जाटव ने फर्जी तरीके से परीक्षा पास कराई। पिता किसान प्रीतम जाटव ने फसल बेचकर पैसों का इंतजाम कर धोखाधड़ी से फर्जी डाॅक्टर बनाने में गुरेज नहीं किया। बेटा पकड़ा गया तो उसने फरेव की कीमत चुकाने में पिता का नाम बताया।
संतान और दहेज के लिये मार डाला बेटी को
ग्वालियर। बिरला नगर में फांसी लगा चुकी महिला मालती 24 पत्नी जितेन्द्र जोशी की मां मुन्नी बाई निवासी बेहट ने पीएम हाऊस पहुंचकर दामाद और ससुराल वालों पर संतान और दहेज के लिये, बेटी को मारकर घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिये षव को फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया। करीब 4 साल पूर्व षादी हुई थी, संतान न होने पर मालती को जितेन्द्र व उसकी मां ताने मारते थे। खुदकुषी से पहले मां को मालती ने बताया था कि ससुराल वाले उसको पीटते हैं। मां ने कहा था कि भाई को भेजकर मायके बुलवा लेंगे, लेकिन बेटी को बुलवा पाती, इससे पहले ही उसकी मृत्यु हो गई।