नई दिल्ली। बुढ़ापे की लाठी मानकर मां-बाप ने प्यार से इकलौते बेटे की परवरिश की, लेकिन यह लाठी उन्हीं पर बरसने लगी तो उन्होंने दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दे डाला। शराबी बेटे की पिटाई से परेशान बुजुर्ग दंपति ने उसके सिर में हथौड़ा मार उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पत्थर काटने की मशीन से शव के टुकड़े-टुकड़े कर नाले में फेंक दिया। पुलिस ने आरोप दंपति जैतपुर एक्सटेंशन पार्ट टू निवासी नंदकिशोर (68) व आशा देवी (60) को गिरफ्तार कर लिया है।
दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त मंदीप सिंह रंधावा ने बताया आठ जनवरी को जैतपुर एक्सटेंशन गली नंबर-12 के पास नाले में मानव अंग पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने नाले से हथेली, सिर, पैर आदि अंग बरामद किए थे। जांच में पता चला कि इलाके में रहने वाला युवक सूरजभान (27) छह जनवरी से लापता है, लेकिन परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई।
मां-बाप ने बताया कि वह नौकरी के लिए सऊदी अरब गया है, लेकिन इसके प्रमाण नहीं दे सके। शक होने पर पुलिस ने तलाशी ली तो रजाई, गद्दा, तकिया और दीवार पर खून के धब्बे मिले। पूछताछ में उन्होंने बेटे की हत्या की बात स्वीकार कर ली। बुजुर्ग दंपति ने बताया कि बेटा शराब के लिए पैसे मांगता था और नहीं देने पर मारपीट करता था। दोनों को जान का खतरा हो गया था इसलिए उसकी हत्या कर दी।