भोपाल। भोपाल उत्तर में आज निकला भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा का जुलूस आरिफ बेग एवं ध्रुवनारायण सिंह के समर्थकों को चिढ़ाता हुआ प्रतीत मिला। आलोक शर्मा का कारवां कुछ इस तरह निकला मानो यह चुनाव पूर्व का जनसंपर्क नहीं बल्कि जीत के बाद का जुलूस हो। भाजपा के लिए हमेशा ही परेशानी का सबब रहा भोपाल उत्तर एक बार फिर संकट का कारण बन सकता है। यह जुलूस सुलगते कोयलों में घी का काम करेगा।
आज सोमवार को महापौर प्रत्याशी आलोक शर्मा का भोपाल उत्तर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कार्यक्रम था। इस जनसंपर्क कार्यक्रम को कुछ इस तरह से प्रायोजित किया गया मानो यह चुनाव पूर्व का जनसंपर्क ना होकर विजय जुलूस हो। आलोक के कारवां में चल रहे कुछ युवा आरिफ बेग और ध्रुवनारायण सिंह के पुराने समर्थकों को चिढ़ाने वाले इशारे भी कर रहे थे। जनसंपर्क के दौरान इस बात का खास ध्यान रखा गया था कि कदम कदम पर आलोक शर्मा का स्वागत किया जाए, फूल बरसाए जाएं ताकि अपनी धमक दिखाई जा सके।
कुल मिलाकर आलोक का यह जुलूस जनसंपर्क कम जलवा ज्यादा रहा और इसने कांग्रेस पर प्रेशर बनाने के बजाए अपने ही पुराने भाजपाईयों को चिढ़ाने का काम ज्यादा कर दिया। इससे पहले आलोक शर्मा के जुलूस में एक महिला नेत्री के साथ छेड़छाड़ का मामला भी सामने आ चुका है। अभी तो कई दिन बाकी हैं, देखते हैं आने वाले दिनों में आलोक के जुलूसों में क्या कुछ होता है।