दमोह। नोहटा में एक युवक ने अपनी पत्नि को जिंदा जला दिया। बताया जाता है कि दोनों के बीच किसी 'तीसरे' को लेकर विवाद हुआ था। इस मामले में पुलिसिया लापरवाही देखिए, कि पीड़िता ने मीडिया को बयान दिए परंतु पुलिस ने पीड़िता के बयान लेना उचित नहीं समझा और उसे जबलपुर रैफर कर दिया गया।
दमोह के नोहटा में एक शख्स ने अपनी पत्नी को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की है। करीब अस्सी फीसदी जली महिला को गंभीर हालत में जबलपुर रैफर किया गया है। मामला भटिया गांव का है। जहां शक के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि, घटना के पीछे ननद का हाथ है। पीड़िता के मुताबिक उसकी ननद ने पति को गैर मर्द से की गई बात की मोबाइल पर रिकॉर्डिंग सुनाई थी। जिसके बाद पति ने उसे आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद से आरोपी फरार है। वहीं पीड़ित महिला मीडिया को पूरी घटना बता रही, लेकिन बयान लेने वाले अधिकारियों ने बगैर बयान के ही उसे जबलपुर रैफर कर दिया। उनका कहना है कि, महिला बयान देने की हालत में नहीं है।