भोपाल। राजधानी में नगर निगम चुनाव में तैनात एक पीठासीन अधिकारी की हार्टअटैक से मौत हो गई है। कोलार इलाके के वार्ड 83 में मतदान केंद्र में ड्यूटी के दौरान इनकी मौत हुई है।
वार्ड 83 के राजकमल पब्लिक स्कूल में मतदान केंद्र 1718 बनाया गया है। यहां पर मतदान पार्टियां आई, जिसमें पीठासीन अधिकारी पीके लिटौरिया भी थे। इनको अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई, जब तक इनके साथी डॉक्टर को बुलाया जाता तब तक इन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि पीके लिटौरिया, नर्मदा घाटी परियोजना में अधीक्षण यंत्री के पद पर तैनात है।