सस्पेंडेड सिपाही ने भरे बाजार की पड़ौसी की हत्या

मुरैना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरियर चौराहे के पास बस स्टेण्ड परिसर में आज दोपहर नामजद आरोपी ने एक ग्रामीण की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी गोली मारने के बाद मौके से भाग गये। हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। प्रारंभिक तौर पर मामला रंजिशन बताया जा रहा है।

बस स्टेण्ड परिसर में मृतक उदय सिंह का शव एवं मौके पर पूछताछ करते पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन

मृतक के भतीजे की रिपोर्ट पर से हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है। पुलिस को मौके पर एक बाईक संदिग्ध हालत में मिली है, माना जा रहा है कि हत्यारे इसी बाईक से आये थे,लेकिन घटना के बाद हड़बड़ी में वे अपनी बाईक मौके पर ही छोड़कर भाग गये।घटना आज दोपहर भीड़ भरे क्षेत्र मुरैना बस स्टेण्ड परिसर में घटित हुई।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर उदय सिंह सिकरवार उर्फ पहाड़ी निवासी सिहोरी उम्र 45 बर्ष अपने गांव जाने बाली बस में सबार होने के लिये मुरैना बस स्टेण्ड पर आया था। उदय सिंह के हाथ में सामान से भरा थैला एवं एक प्लास्टिक केन होने से अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवत: उदय सिंह गांव जाने की बस की तलाश में वहां आया था, तभी अज्ञात आरोपियों ने उस पर गोली से फायर कर दिया। गोली लगते ही उदय सिंह सिकरवार वहीं सड़क पर गिरकर तड़पने लगा। गोली उदयसिंह के सिर में लगी थी जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

स्टेण्ड परिसर के भीड़ भाड़ बाले इलाके में गोली चलने की आवाज सुनकर अचानक अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन सहायक पुलिस अधीक्षक रघुबंश सिंह भदौरिया,आशीष राजपूत नगर निरीक्षक कोतवाली एवं अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। मृतक के शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। पुलिस को घटना स्थल के पास से ही संदिग्ध हालत में खड़ी बाईक मिली है। अनुमान है कि आरोपी इसी बाईक से यहां आये थे एवं हड़बड़ी में घटना के बाद बाईक को वहीं छोड़कर भाग गये।

पड़ौसी ही निकला हत्या का आरोपी
पुलिस को घटना के बाद से ही प्रारंभिक तौर पर उदयसिंह सिकरवार की हत्या का संदेह उसके पड़ौसी किशोर सिंह सिकरवार पर था। पुलिस ने संदेह के आधार पर जब किशोर सिंह की तलाश की तो संदेह की पुष्टि हो गई। पुलिस ने देर शाम मृतक के भतीजे होशियार सिंह पुत्र कप्तान सिंह सिकरवार निवासी सिहौरी की रिपोर्ट पर से आरोपी किशोर सिंह सिकरवार पुत्र रामजीत सिकरवार निवासी सिहोरी के खिलाफ हत्या का मामला पंजीबद्ध कर लिया है। बताया जाता है कि किशोर सिंह मृतक के पड़ौस में ही रहता है। सुबह के समय आरोपी मृतक के घर पर भी गया था। सूत्रों के अनुसार मृतक घटना के समय मृतक के परिजनों की चप्पल पहने था।

निलंबित पुलिस आरक्षक है आरोपी
जानकारी के अनुसार हत्या के मामले में आरोपी किशोर सिंह सिकरवार निलंबित आरक्षक है। आरोपी के पिता की मौत के बाद उसे अनुकम्पा नियुक्ति हुई थी। पुलिस नौकरी के दौरान कुछ अवैध धंधों में लिप्त होने के कारण उसे कुछ वर्ष पूर्व निलंबित कर दिया गया था।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });