ग्वालियर। वाहन चोरों के अपने नियम कायदे है इसमें से अहम बात यह है कि वाहन चोर शनिवार को सोते नहीं है। इसीलिए बीकएंड पर अपने वाहनों पर खास नजर रखने की जरूरत है।
पुलिस द्वारा की गई जांच में यह बात सामने आई है कि इसी दिन चोर सक्रिय रहते है और बाकी दिन आराम करते हैं। चोरो की पसंद सफेद रंग की कार और एक हीरो होण्डा की स्प्लेण्डर होती है जो आराम से बिक जाती है। मंगलवार को वाहन चोरी कम होती है।