भोपाल। सामान्यत: पत्नियां पतियों से पीड़ित हुआ करतीं हैं परंतु यदि पत्नि थानेदार हो तो फिर डर काहे का, लेकिन यहां मामला उल्टा ही पड़ गया, पति भी सीबीआई अफसर है। दोनों के बीच रोज तनातनी होती रहती है। थानेदार बीवी का आरोप है कि पति उस पर शक करता है, जबकि पति चाहता है कि वो पत्नि की तरह पेश आए, थानेदार की तरह नहीं।
मामला महिला थाने तक जा पहुंचा है। शिकायत को परामर्श के जरिए सुलझाने की कोशिश शुरू की जा रही है। शिकायत में पत्नी ने बताया कि ड्यूटी पर काम आने जाने से घर पहुंचने में उसे देर हो जाती है, तो पति फिजूल के आरोप लगाते हुए उसे जलील करते हैं। यहां तक कि दो बार उसकी वर्दी फाड़कर फेंक दी और कहा कि नौकरी छोड़ो घर बैठो। काउंसलर मोहिब अहमद ने बताया कि काउंसलिंग में अपना पक्ष रखने के लिए पति को दो-तीन बार मैसेज भेजा था। उसने एक बार तो उपस्थिति दर्ज कराई, लेकिन दूसरी बार हाजिर नहीं हुआ।
प्रेम हुआ तब दोनों पुलिस की नौकरी में नहीं थे
नवदंपति की यह लव कम अरेंज मैरिज है। जब इनके बीच प्रेम हुआ तो दोनों अलग-अलग जॉब में थे। लेकिन इत्तफाक से दोनों ने ही प्रतियोगी परीक्षा दी और सफल भी हुए। पत्नी सब इंक्सपेक्टर बन गई और पति सीबीआई में अफसर। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही अहं के साथ ही शक ने उनके छोटे से परिवार में दरार पैदा कर दी।