रिटायर्ड DIG और PHE के इंजीनियर के घर से 8 लाख की चोरी

ग्वालियर। छत्री बाजार में पीएचई इंजीनियर के घर में से चोरों ने दिन दहाडे 8 लाख की नगदी व चार तौले सोने के गहने चोरी कर लिए। इंजीनियर ने बताया कि चोरी गये रूपये बेटी की शादी के लिए जमा किये है। तिघरा डेम पर ड्यूटी पर गये इंजीनियर एवं उनकी पत्नि के नगर से बाहर होने के कारण घर सूना था। 

एक अन्य घटना में जबलपुर गये हाॅमगार्ड डीआईजी बी के दीवान माधव नगर 153 जो कि से अज्ञात चोरो ने सूना घर पाकर अलमारी से हीरे की अंगूठी और 10 तौले सोने के जेबरात और 20 हजार नगद चोरी कर लिए। करीब 4 लाख की चोरी बताई गई । एक अन्य चोरी मे बडोहापुर टीपी नगर में ओम सांई इलेक्ट्रीकल के ताले तोडकर 15 म्यूजिक सिस्टम, 20 स्पीकर सहित 1 लाख का सामान चोरी कर लिया। 


पार्वती शुगर मिल टेस्टिंग में वाॅयलर फेल, किसान परेशान

ग्वालियर। ग्वालियर शुगरमिल के बंद होने से जहां किसानों का लाखों करोडों रूपया डूब गया वहीं, करीब दो साल से ग्राम सांखनी में लगे पार्वती शुगरमिल से किसानों को आस थी कि क्षेत्र के गन्ने से शक्कर उत्पादन होगा, लेकिन किसान परेशान है। टेस्टिंग होते ही वाॅयलर पिछली बार की तरह लीक हो गया जिससे मिल सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है। गन्ने की फसल खेतों में सूख रही है। पार्वती शुगरमिल का मालिक बाहरी व्यक्ति बताया जाता है। उसके बारे में भी लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है। कुछ चर्चाएं बाजार में गम्भीर रूप से फैली हुई है। जिन पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए, किसान रामकुमार शर्मा, देवीसिंह, जगराम, भूपेन्द्र, मुकेष दाताराम आदि ने भितरवार एसडीएम को पार्वती षुगरमिल की अव्यवस्था  के खिलाफ ज्ञापन देने पहुंचे, लेकिन एसडीएम के न होने से किसान लौट गये । 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });