भोपाल। भोपाल नगर निगम के लिए शनिवार सुबह मतदान शुरू होते ही वार्ड नंबर 47 में महापौर प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह गलत निकल गया। जिसके बाद यहां चुनाव रद्द कर दिया गया। अब वार्ड में केवल पार्षद प्रत्याशी के लिए ही मतदान किया जा रहा है। अधिकारियों ने चुनाव चिन्ह बदलने में हुई चूक की जांच भी शुरू कर दी है।
याद दिला दें कि शुक्रवार को ही कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी ने चुनाव आयोग से ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत की थी परंतु आयोग ने इस शिकायत पर तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की।