मुरैना। विगत दिनों पत्नी की प्रताडऩा से तंग आकर पति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले में पत्नी के खिलाफ स्टेशन रोड़ थाने में अत्महत्या के लिये प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार लगभग तीन दिन पूर्व शहर के राम नगर मोहल्ला निवासी जितेन्द्र पाल चौहान पुत्र गजेन्द्र पाल सिंह ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। पुलिस को जितेन्द्र चौहान की जेब से एक सूसाईड नोट मिला था,जिसमें उसने अपनी पत्नी उपासना की प्रताडऩा से तंग आकर आत्महत्या करने के लिये मजबूर होने की बात लिखी थी। पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की थी। प्रारंभिक जांच में आरोप सत्य पाये जाने पर पत्नी उपासना उर्फ सोनी के खिलाफ आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है।