प्रवासी प्रदेशवासियों के लिए FriendsofMP.COM शुरू करेंगे शिवराज

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एक फरवरी को न्यूयार्क में 'फ्रेण्ड्स ऑफ एम.पी.'' वेब पोर्टल का उदघाटन करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के हर राज्य द्वारा अपने ग्लोबल टेलेंट पूल को बनाये जाने के सुझाव पर अमल करते हुए मध्यप्रदेश ने वेबसाइट बनाने की पहल की है।


वेबसाइट शुरू में शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, ग्रामीण विकास और पर्यटन जैसे क्षेत्र पर केन्द्रित होगी। शनै:-शनै: इस वेबसाइट का विस्तार अन्य जरूरी क्षेत्रों में भी किया जायेगा। वेबसाइट से जुड़ने वाले मेम्बर फ्रेण्ड्स इस पर अपने सुझावों को साझा करने के साथ ही किसी परियोजना के प्रायोजन अथवा स्वयंसेवी कार्य से भी जुड़ सकेंगे।

इस वेबसाइट के जरिये दुनिया में कहीं भी रह रहे मध्यप्रदेशवासी अपने अनुभव और प्रतिभा का प्रदेश और देश के विकास में उपयोग कर सकेंगे। इसके अलावा मध्यप्रदेश से बाहर देश के किसी भी हिस्से में रह रहे मध्यप्रदेशवासी भी इस पोर्टल से जुड़ सकेंगे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 'फ्रेण्ड्स ऑफ एम.पी.'' वेबसाइट को प्रदेश की अप्रवासी प्रतिभाओं के लिये मध्यप्रदेश की प्रगति के कामों से संबद्ध होने का सुअवसर बताया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });