भोपाल। मध्यप्रदेश की सबसे बेहतरीन वाल्वो बसें चलाने का दावा करने वाली hans travels indore की एक बस को उसी के यात्रियों ने बकवास सेवाओं का आरोप लगाते हुए तोड़ डाला। घटना बैतूल जिले के चिचौली इलाके में हुई है। यहां बस चालक की ओर से पुलिस को शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हंस ट्रेवल्स की बस रात्रि में इंदौर से नागपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में बस खराब हो गई। इस पर बस के ड्राइवर और कंडक्टर मैकेनिक की तलाश में चिचोली आए थे। यहां सुबह-सुबह उन्हें कोई मैकेनिक नहीं मिल पाया। इधर लगातार हो रहे विलंब से खफा होकर यात्रियों ने बस के पूरे कांच फोड़ डाले। ड्राइवर ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। हाल ही में इसी कंपनी की एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी। इसमें एक यात्री की मौत और दो दर्जन यात्री जख्मी हो गए थे।