अमित शर्मा /झाबुआ। भारतीय जवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं ने शनिवार को अपनी मांगों को लेकर चल रहे क्रमबद्ध आन्दोलन के तहत विश्राम दिवस मनाया और भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय के परिसर में धनरा देकर वही पर भोजन बना कर खाया।
पूरे जिले में आज किसी भी एलआईसी अभिकर्ता ने किसी भी प्रकार का कायगर्् नही किया तथा विश्राम दिवस के तहत बीमा कार्यालय के अहाते में भोजन बना कर सामुहिक रूप से भोजन किया। मंडल काउंसील सदस्य ओम प्रकाष शर्मा एवं अभिकर्ता संगठन के जानकी वल्लभ कोठारी ने बताया कि बोनस वृद्धि, ग्रेच्यूटी, एवं पालिसियों के बोनस मे बढोत्तरी, मेडिक्लेम बढाने एवं इसमे परिवार को भी शामील करने, डायरेक्ट एजेंट को इन्सेंटिव्ह देने, वेलफेअर फंड बनाने , बीमा की सीमा 5 से बढाकर 25 लाख तक किये जाने आदि 10 मांगों को लेकर जीवन बीमा एजेंट क्रम बद्ध आन्दोलन कर रहे है ।
षनिवार को बीमा कार्यालय परिसर में जगदीष वैष्णव, गजानन मेणावत, गोविन्द नायक, संजय मिश्रा, प्रदीप दीक्षित, बिमल भूरिया, मनोज नायक, कुमारी इंदूबाला सोलंकी, महेन्द्र भानपुरिया, प्रवीण दांतला, प्रदीप दीक्षित, अषरफ शैरानी, विपूल जैन,सुरेष टांक, आदि अभिकर्ताओं ने नारे बाजी कर मांगों के लिये प्रदर्षन किया एवं सामुहिक भोज बीमा कार्यालय परिसर में ही भोजन बना कर किया ।