ग्वालियर। पीएमटी घोटाले के चलते क्राइम ब्रांच ने 17 फर्जी एडमिशन कराने वाले जिन तीन डाॅक्टरों को पकडकर रिमांड पर लिया हैं उनमे से एक डाॅक्टर ने ग्वालियर के गजराजा मेडीकल काॅलेज से एमबीबीएस किया है।
इसमें एक राजनीतिक पार्टी के नेता के शामिल होने की बात सामने आ रही है । आरोपी डाॅक्टर बासूदेव सिंह, अमर सिंह उर्फ अंकित तथा अभिषेक सचांन को रिमांड पर लिया है। पूछताछ में वासुदेव ने 10, अमर सिंह ने 5 और अभिषेक ने 2 को काॅलेज में दाखिला दिलाया था। वासुदेव सिंह ग्वालियर से पढा है। यह 2006 बैच का छात्र है। अन्य डाॅक्टर अभिशेक जबलपुर तथा अमर सिंह भोपाल से पढे है। आरोपी डाॅक्टर इलाहवाद वासुदेव सिंह एक प्राइवेट अस्पताल कानपुर में प्रेक्टिस कर रहा है। इनके प्रमाण पत्र दमोह से बनवाए गये है जिनमें से एक पटवारी गिरफ्तार हुआ है। उप्र के एक राजनैतिक पार्टी के नेता का नाम सामने आने से पुलिस उसकी भी खोजबीन में लगी है।