PSC पास अभ्यर्थियों को मिलेगा प्रोत्साहन राशि

इन्दौर। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री जे.पी.यादव ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के ऐसे आवेदक जिन्होंने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार उत्तीर्ण कर ली है, उन्हें नियमानुसार आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

ऐसे परीक्षार्थी परीक्षा प्रवेश पत्र की छायाप्रति, रोल नम्बर की छायाप्रति, परीक्षा परिणाम की छायाप्रति, जाति, आय, मूल निवासी प्रमाण पत्र, स्नातक की अंकसूची की छायाप्रति और बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित आगामी 20 जनवरी,2015 तक निर्धारित प्रारूप में कार्यालयीन समय में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। पात्र परीक्षार्थियों को शासन द्वारा निर्धारित पूर्व परीक्षा के लिये 20 हजार रूपये, मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण कराने पर 30 हजार रूपये और चयनित होने पर 25 हजार रूपये अलग-अलग दिये जायेंगे।  इस प्रकार कुल 75 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मध्यप्रदेश के अन्य जिलों के आवेदक अपने जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });