जैतहरी कांड: SDOP की सर्विस रिवाल्वर गायब, 144 लागू, 23 अरेस्ट

राजेश शुक्ला/अनूपपुर। 17 जनवरी से जैतहरी में भूमि अधिग्रहण और रेल लाइन विस्तार को लेकर उपजे तनाव के बाद तीसरे दिन भी धारा 144 लागू रही। 18 जनवरी को पुलिस ने 35 नामजद तथा 1 सैकड़ा अन्य के विरूद्ध हत्या का प्रयास करने का मामला पंजीबद्ध किया था। जिनमें से 23 को 18 जनवरी की शाम गिरफ्तार कर 19 जनवरी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया। वहीं ताजा खुलासे में 17 जनवरी के उपद्रव में एसडीओपी कोतमा शिवेन्द्र प्रताप सिंह की सर्विस रिवाल्वर भी उपद्रवी लूट कर ले गए थे। भारी सुरक्षा बल के बीच भी 18 जनवरी की रात हिन्दुस्तान पॉवर के सुरक्षा कर्मी को अज्ञात लोगो ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसका इलाज जिला चिकित्सालय अनूपपुर में चल रहा है।

SDOP की सर्विस रिवाल्वर लूटी
शनिवार 17 जनवरी को आक्रोशित भीड़ के हमले में आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गए थे जिनमें कोतमा एसडीओपी शिवेन्द्र प्रताप सिंह भी शामिल थे घटना के दूसरे दिन 18 जनवरी को जैतहरी थाने में एसडीओपी की सर्विस रिवाल्वर उपद्रवियों द्वारा लूट ले जाने का मामला पंजीबद्ध किया गया अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 392, 394 का मामला पंजीबद्ध हुआ।

23 हुए गिरफ्तार
पुलिस कर्मियो पर हमला करने तथा शांति व्यवस्था को बाधित करने के आरोप में ३५ के विरूद्ध नामजद मामला पंजीबद्ध किया गया था जिनमें से २३  को गिरफ्तार कर लिया गया जिनमें मुन्ना राठौर, जुगुल किशोर, सूबेलाल, रविशंकर, मोहन राठौर, अजय सिंह, रामचरण राठौर एवं अन्य के नाम शामिल है पुलिस ने इनके विरूद्ध भादवि की धारा १४७, १४८, १४९, २९४, ३३२, ३५३ एवं ३०७ के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

सुरक्षा प्रहरी पर हमला
18 जनवरी की रात लगभग 8.30  बजे हिन्दुस्तान पॉवर प्लांट में सुरक्षा प्रहरी हिरमन केवट को अज्ञात तत्वों द्वारा पीछे से सर पर राड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। हमले के बाद गार्ड से आरोपियों ने उसका पर्स और मोबाइल भी छीन लिया। गार्ड को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया तथा मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।

इनका कहना है
23 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, एसडीओपी के सर्विस रिवाल्वर के संबंध में सुराग मिले है संदिग्ध की तलाश की जा रही है।
निमिष अग्रवाल
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });