क्या है SDOP की हत्या और TI की आत्महत्या का राज ?

ग्वालियर
। बीते रोज टीकमगढ़ में हुई एसडीओपी की हत्या ओर टीआई द्वारा आत्महत्या के पीछे क्या वजह रही इसका ठीक ठीक खुलासा तो फिलहाल नहीं हो सका परंतु परिवार के प्रताड़ना के दावे के अलावा एक और कहानी सामने आई है और वो है कुछ रोज पहले पकड़े गए 40 लाख के जुए का, जिसमें मात्र 40 हजार रुपए की जब्ती दिखाई गई।

टीकमगढ़ में एसडीओपी के एस मलिक की गोली मारकर हत्या कर खुद की कनपटी में गोली मारकर आत्म हत्या करने वाले टीआई प्रमोद चतुर्वेदी की पहली पोस्टिंग ग्वालियर के मुरार थाने में हुई थी। दतिया जिले के उचाड गांव के निवासी चतुर्वेदी की, पहली पत्नी के केंसर से निधन होने के बाद उन्होंने संध्या से शादी की थी। बडा बेटा सौरभ बैग्लोंर में इंजीनियर है। दूसरा बेटा वैभव दिल्ली में इंजीनियरिंग पढ़ रहा है। करीब 10 माह पहले पोस्टिंग टीकमगढ हुई थी अब से दो माह पहले एसडीओपी मलिक के आने से उनसे 36 का आंकडा चल रहा था। 15 दिन पहले आंख का आॅपरेशन हुआ था।

परिजनों का आरोप है कि आंख में तकलीफ होने के कारण छुट्टी बढाना चाहते थे लेकिन एसडीओपी ने छुट्टी नहीं दी। संध्या चतुर्वेदी ने एसडीओपी पर प्रताडना का आरोप भी लगाया। उनके गांव उचाड दतिया में भी शोक पसरा हुआ है।

एक कहानी यह भी, कहीं 40 लाख जुए की रकम का विवाद तो नहीं ?

करीब दो माह पहले एसडीओपी ने एक जुआ पकडा था जिसमें 40 लाख रूपये कथित रूप से जब्त हुए थे जबकि बरामदगी 40 हजार कुछ बताई गई थी इस पर प्रमोद चतुर्वेदी को नोटिस दिया था। इस प्रकरण को लेकर दोनो में तनातनी थी। एसडीओपी थाने पर अधिक समय बैठकर ज्यादा दखल देते थे जो थाना प्रभारी को पसंद नहीं था। एसडीओपी द्वारा 40 लाख के जुए के मामले में तलब करने पर टीआई टेंशन में थे। सूत्रों के अनुसार इसी बात पर विवाद हुआ है।

आई जी पंकज श्रीवास्तव सागर रेंज तथा एसपी अनुराग शर्मा भी मौके पर पहुंचे उन्होंने जांच के निर्देष भी दिए है। उच्च स्तर से सीआईडी जांच के आदेश ग्रह मंत्री बाबूलाल गौर दिए जाने पर डीजीपी सुरेन्द्र सिंह ने जांच आईजी सीआईडी अनुराधा शंकर को सौंपी है।

सवाल यह उठता है कि यदि दोनों में से किसी भी वजह पर भरोसा करें तब भी यह समझ नहीं आता कि एसडीओपी की हत्या करने के बाद टीआई ने आत्महत्या क्यों की ?

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });