TI MALL Indore: कुर्की की तैयारियां, चेक बाउंस, नोटिस चस्पा

इंदौर। लोन नहीं चुकाने पर इलाहाबाद बैंक ने मंगलवार सुबह ट्रेजर आईलैंड (टीआई) मॉल को सांकेतिक रूप से कब्जे में ले लिया है। मॉल पर 160 करोड़ की देनदारी है, जिसे 30 दिन में चुकाना होगी।

एंटरटेनमेंट वर्ल्ड डेवलपर्स लिमिटेड कंपनी को ट्रेजर आईलैंड मॉल बनाने के लिए 132 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट लोन इलाहाबाद बैंक खार वेस्ट, मुंबई शाखा ने दिया था। सालभर पहले तक कंपनी द्वारा बैंक में किस्तें जमा की जा रही थीं, लेकिन बाद में इन्हें जमा करना बंद कर दिया गया।

मंगलवार सुबह बैंक के प्राधिकृत अधिकारी एमएस खालसा, रिकवरी अधिकारी गुरदीप वालिया और अभिभाषक ज्योति दुआ सांकेतिक रूप से कब्जा लेने पहुंचे। विवाद की स्थिति से बचने के लिए तुकोगंज थाने का बल भी मौजूद था। मॉल प्रबंधन की मौजूदगी में अधिकारियों ने पहले टीआई मॉल के बाउंड्री गेट, फिर पिछले दरवाजे और कार पार्किंग में नोटिस चस्पा किया। रिकवरी अधिकारी वालिया ने बताया कि मॉल पर बैंक द्वारा सरफेसी अधिनियम की धारा 13 (4) के तहत सांकेतिक रूप से कब्जा लेने की कार्रवाई की गई है। मॉल पर मूलधन 132 करोड़ के अलावा ब्याज सहित 160 रुपए बकाया है। उन्होंने बताया कि देनदारी चुकाने के लिए बैंक ने 30 दिन का समय दिया है। इसके बाद कुर्की की जाएगी।

हो चुका है चेक बाउंस
श्री वालिया ने बताया कि पिछले महीने जब बैंक कार्रवाई के लिए पहुंचा था तो प्रबंधन ने 32 करोड़ का चेक दिया था, जो बाउंस हो गया था। बैंक ने प्रबंधन के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयार कर ली है। मॉल प्रबंधन को किरादारों से किराया वसूल कर बैंक में जमा करना था जो नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि अभी भौतिक रूप से कब्जा लेने के लिए हम कलेक्टर को आवेदन करेंगे।

राशि का भुगतान 31 मार्च तक
ट्रेजर आईलैंड प्रबंधक का कहना है, हम समस्त बकाया राशि का भुगतान 31 मार्च तक कर देंगे। मॉल के संचालन/परिचालन में कोई तब्दीली नहीं होगी। मॉल का पुनरुद्वार/नवीनीकरण योजना (फरवरी में) यथावत रहेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });