ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक मासूम बच्चे की सीरियल के फांसी पर लटने के एक दृश्य को दोहराने की कोशिश में जान चली गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया है कि गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पिंटो पार्क इलाके में नौ वर्षीय मोहित मिश्रा ने मंगलवार की रात कमरे में फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई.
मोहित के परिजन विनोद मिश्रा ने बताया कि मोहित मंगलवार की रात को सीरियल देख रहा था, उस सीरियल में एक दृश्य फांसी पर लटकने का था.
विनोद के मुताबिक, मोहित अकेले सीरियल देख रहा था. वह दूसरे कमरे में आया और उसने सुतली को गले में लपेटा और फांसी पर लटक गया. इससे उसकी हालत बिगड़ गई. उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं गोला का मंदिर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.