मिर्जापुर/उप्र। विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने गुरुवार को कहा कि जब जिहादियों की छाती पर पांव रखकर तीन लाख हिंदुओं को कश्मीर भेजेंगे, अयोध्या में राम मंदिर बनाएंगे, लाहौर और रावलपिंडी में भगवा लहरा लेंगे, तभी उत्सव मनाएंगे। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण गलत है, इसके विरुद्ध कानून बनना चाहिए।
बीएलजे मैदान में विहिप के विराट हिंदू सम्मेलन में मुख्य अतिथि तोगड़िया ने कहा कि सम्मेलन के माध्यम से हिंदुओं को संगठित करने के लिए तीन संकल्प लेने होंगे। हम एक हैं, एक रहेंगे। गाय कटने नहीं देने, धर्मांतरण नहीं होने देने और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प भी लेना होगा।
तोगड़िया ने कहा कि धर्मांतरण गलत है, इसके विरुद्ध कानून लाना चाहिए। दो हजार वर्ष पूर्व न कोई मुस्लिम था, न सिख और न ही क्रिश्चियन था। सिर्फ हिंदू रहे, साथ ही हिंदू राष्ट्र रहा। औरंगजेब, बाबर और हुमायूं के समय हिंदुओं को जबरदस्ती मुस्लिम बनाया गया। आज जो भी मुस्लिम है, वह हिंदू हैं। हम हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए मुस्लिम बन चुके भाइयों को जोड़ रहे हैं, उनको गले लगा रहे हैं तो क्या गलत कर रहे हैं। यह तभी संभव है, जब सभी सौ करोड़ हिंदू एक होंगे। हिंदुओं को एकत्रित करने और सहायता के लिए मोबाइल नंबर 020-66803300 निर्धारित है। इस नंबर पर फोन कर कोई भी व्यक्ति सहायता मांग सकता है। इन नंबर पर फोन कर आरोग्य, प्रवास, शासन, प्रशासन, कानून, धार्मिक किसी भी मामले में सहायता ली जा सकती है। इस आशय के पंफलेट भी सभा स्थल पर बांटे गए।