इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में विश्व हिंदु परिषद के एक नेता के बेटे को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप के मुताबिक बेटे पर प्रदेश कांग्रेस की पूर्व सचिव की हत्या करने का मामला दर्ज था।
खंडवा एसपी एमएस सिकरवार ने कहा कि, 'आरोपी गब्बर गौर को इंदौर में उसके एक ठिकाने से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की 21 जनवरी तक की पुलिस कस्टडी के लिए भेजा गया है।'
गब्बर सिंह खंडवा विश्व हिंदु परिषद के पूर्व अध्यक्ष एलएस गौर का बेटा है। घटना के दिन वह अपने एक और दोस्त लालू जाट के साथ था। दोनों ने हत्या की प्लानिंग की।
खबर के अनुसार घटना के दिन खंडवा में रेलवे क्रॉसिंग पार करते हुए गब्बर के दोस्त ने गोली चलाई जबकि गब्बर बाइक चला रहा था। गोली कांग्रेस नेता की पीठ में जा लगी। कई सर्जरियों के बाद उन्हें ठीक किया जा सका। गब्बर पर पहले से भी हत्या औऱ हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं।