पढ़िए मप्र शासन केबीनेट मीटिंग के फैसले: 07 फरवरी 2015

Bhopal Samachar
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज सम्पन्न मंत्रि-परिषद की बैठक में कक्षा 9 और 10 में पढ़ने वाले अनुसूचित-जनजाति के विद्यार्थियों के लिये केन्द्र पोषित नवीन प्री-मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना को मंजूरी दी गई। योजना का लाभ उन विद्यार्थियों को मिलेगा, जिनके माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय 2 लाख रुपये तक है।

नवीन योजना में छात्रावासी विद्यार्थियों को 350 रुपये प्रतिमाह तथा गैर-छात्रावासी विद्यार्थियों को 150 रुपये प्रतिमाह मिलेगा। यह 10 माह के लिये होगा। पुस्तकों के लिये अनुदान छात्रावासी विद्यार्थी को 1000 रुपये तथा गैर-छात्रावासी विद्यार्थी को 750 रुपये वार्षिक होगा।

शासकीय अनुदान प्राप्त न करने वाले अशासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले अनुसूचित-जनजाति के विकलांग विद्यार्थियों को 5 प्रकार के भत्ते मिलेंगे। दृष्टि-बाधित विद्यार्थी को प्रतिमाह 160 रुपये का मासिक भत्ता, विकलांगों को 160 रुपये का मासिक परिवहन भत्ता, गंभीर रूप से 80 प्रतिशत विकलांग विद्यार्थी को लाने- ले जाने के लिये 160 रुपये प्रतिमाह, गंभीर अस्थि-बाधित विद्यार्थी (छात्रावासी) को 160 रुपये मासिक सहायता भत्ता और मानसिक विकलांग विद्यार्थी को 240 रुपये मासिक कोचिंग भत्ता दिया जायेगा।

मंत्रि-परिषद ने बाणसागर परियोजना नहर कार्य (यूनिट-2) के 2 लाख 51 हजार 620 हेक्टेयर सैंच्य क्षेत्र के लिये 3,858 करोड़ 73 लाख रुपये की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति एवं निवेश निकासी की अनुमति दी। परियोजना के सैंच्य क्षेत्र 2 लाख 51 हजार 620 हेक्टेयर में से 1 लाख 54 हजार 687 हेक्टेयर क्षेत्र में कमाण्ड क्षेत्र के विकास के लिये 591 करोड़ 46 लाख रुपये की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति और निवेश निकासी की अनुमति दी गई।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!