पेटलावद। समीपस्थ ग्राम कचराखदान में गुरुवार को विवाह समारोह में मधुमक्खियों के हमले में दूल्हे के 45 वर्षीय फूफा की मौत हो गई जबकि 15 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को पेटलावद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोहन के विवाह समारोह के दौरान जैसे ही मधुमक्खियों के झुंड ने बरातियों पर हमला बोला, वहां अफरा-तफरी मच गई। उस समय आतिशबाजी के साथ डीजे की धुन पर लोग खुशी से थिरक रहे थे। इस बीच आतिशबाजी के धुएं का गुबार मधुमक्खियों के छत्ते तक जा पहुंचा, जिससे मधुमक्खियां आपे से बाहर से हो गईं और उन्होंने बरातियों पर हमला बोल दिया।
इससे लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान दूल्हे के फूफा प्रभु पिता भीमा भूरिया (45) को मधुमक्खियों के बड़े झुंड ने घेर लिया और हमले में उनकी वहीं मौत हो गई। अचानक हुए इस हमले में 15 अन्य बराती गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें तुरंत पेटलावद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
इनके नाम हैं- सेनू पिता भावजी निनामा निवासी कचराखदान, मन्नु पिता तेजिया परमार, हुमजी पिता दित्ता परमार, भारत पिता गुणिया परमार, जितेंद्र पिता कैलाश गरवाल निवासी रताम्बा, धन्ना पिता वागजी परमार, रमेश पिता मानकिया गणावा आदि। पुलिस ने बताया कि मामले में कायमी कर ली गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
अस्पताल लाने के पहले ही मौत
डॉ केडी मंडलोई ने बताया कि मृतक के पूरे शरीर पर मधुमक्खियों के डंक के निशान थे। अस्पताल लाने के पूर्व ही मौत हो गई थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।