स्कूल में सफाई के दौरान मिले 1 करोड़ नगद, 60 लाख का सोना

अहमदाबाद। गुजरात के चांदखेड़ा इलाके में एक केंद्रीय विद्यालय के स्टाफ लॉकरों से एक करोड़ रुपए नकद और 59 लाख रुपए मूल्य की सोने की छड़ें मिली हैं. यह संपत्ति विद्यालय के प्राचार्य अवधेश कुमार की देखरेख में सफाई अभियान के दौरान शनिवार को मिली. चांदखेड़ा के पुलिस निरीक्षक के.के. देसाई ने कहा,”ओएनजीसी परिसर के केंद्रीय विद्यालय में सफाई के दौरान प्राचार्य की नजर शिक्षक कक्ष में एक लॉकर पर गई जो इस्तेमाल में नहीं लाया जा रहा था।

उन्होंने बताया,”उस पर धूल जमी थी. प्राचार्य ने कर्मचारियों से हर लॉकर को खोलकर सफाई करने को कहा. कुल 20 लॉकर थे जिनमें से पांच की चाबियां नहीं मिलीं.” देसाई ने बताया कि,”ऐसे में कर्मचारियों ने उनके ताले तोड़ दिए. इसके बाद दो लॉकरों से एक-एक बैग मिला.”

पुलिस निरीक्षक ने कहा,”एक बैग से एक करोड़ रुपए नकद और दूसरे बैग से 100-100 ग्राम की सोने की 21 छड़ें मिलीं.” इन बैगों पर किसी ने दावा नहीं किया तो प्राचार्य ने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने दोनों बैग जब्त कर लिए. पुलिस के अनुसार ये लॉकर बिना किसी नंबर के शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को अपना सामान रखने के लिए दिए गए थे. इस बात का कोई रिकार्ड नहीं है कौन सा लॉकर किस कर्मचारी को मिला था.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!