भाजपाईयों की गुंडागर्दी के खिलाफ राप्रसे संघ की आपात बैठक 10 को

भोपाल। राजस्व अधिकारियों पर सत्ताधारी भाजपा द्वारा मारपीट और दुर्व्यवहार की घटनाओं से बढ़ती असुरक्षा की भावनाओं के मद्देनजर, प्रदेश राज्य प्राशसनिक सेवा संघ और तहसीलदार संघ ने कल 10 फरवरी को एक आपात बैठक बुलाई है।

राज्य प्राशसनिक सेवा संघ के महासचिव दीपक सक्सेना ने बताया कि ये आपात बैठक कल 10 फरवरी को सुबह 10 बजे संघ के आकांक्षा भवन में आयोजित की गई है। ये बैठक राघौगढ़ एसडीएम और हरदा के तहसीलदार मारपीट के संबंध में बुलाई गई है। इस बैठक में राजस्व अधिकारियों को अपने कार्य संपादित करने के दौरान सुरक्षा मुहैया कराने के लिए किसी कानून बनाए जाने पर विचार किया जाएगा।

क्या है मामला (SDM)
गुना में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष राधामोहन चौकसे ने राघौगढ़ पुलिस थाने में शिकायत की है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रोग्राम में सांसद रोडमल नागर और विधायक जयवर्द्धन सिंह आए थे जिनके प्रोटोकॉल में सांसद पहले हैं। प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते हुए एसडीएम रिंकेश वैश्य सांसद के स्थान पर विधायक के साथ ही बने रहे।

इसके पहले एक बीजेपी नेता पवन जैन का एसडीएम से इस मुद्दे पर कार्यक्रम स्थल पर भी विवाद हुआ था। एसडीएम और बीजेपी नेता के बीच तेज आवाज में कहासुनी होने पर लोगों ने दोनों को समझाइश भी दी। अंत में बीजेपी नेताओं ने प्रोटोकॉल उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई।

क्या है मामला (तहसीलदार)
हरदा की महिला तहसीलदार निधि चौकसे के साथ सहकारिता के ऋण वसूली प्रकरण में अभद्रता करने पर भाजपा नेता गजेंद्र शाह के खिलाफ भाद संहिता की धारा 353, 504 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला हरदा जिले के सिराली थाने में दर्ज किया गया है।


बताया जा रहा है कि तहसीलदार सहकारिता ऋण वसूली करने निकलीं थीं लेकिन बजाए सहायोग करने के भाजपा नेता उनके साथ अभद्रता कर दी। मामला थाने तक पहुंच गया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत शाह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस ने भाजपा नेता को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });