वायु सेना स्टेशन, रेस कोर्स, नई दिल्ली में ग्रुप ‘सी’ के विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है।
इन पदों पर भर्ती के लिए भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र मंगाए गए हैं। इन पदों में Lover division Clerk , बहुद्देशीय कर्मचारी (एमटीएस) व अन्य पद शामिल हैं। पदों की कुल संख्या 20 रखी गई है। इन पदों को भरने की Education Qualification को पदों के अनुसार अलग-अलग रखा गया है।
एमटीएस के पदों के लिए 10वीं पास,
Lover division Clerk के लिए 12वीं पास Education Qualification को निर्धारित किया गया है। क्लर्क के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास Computer से संबंधित प्रमाणपत्र व Computer पर टाइप का ज्ञान होना अनिवार्य है।
इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। केवल क्लर्क के पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है। आयु की गणना 7 मार्च, 2015 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है। विज्ञापित पदों के लिए Salary 5200 से 20,200 रुपये निर्धारित की गई है।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। अभ्यर्थियों को क्लर्क के पदों के लिए Computer पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट तथा हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइप परीक्षा गति उत्तीर्ण करनी होगी। उम्मीदवारों का अंतिम चयन मेरिट के अनुसार किया जायेगा। आवेदन पत्र को अभ्यर्थी केवल ऑफलाइन तरीके से भर सकते है।
आवेदन पत्र को पूर्णरूप से भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ ‘एअर ऑफिसर कमांडिंग, एअर फोर्स स्टेशन, रेस कोर्स, नई दिल्ली-110003′ के पते पर साधारण डाक के माध्यम से भेजें। केवल साधारण डाक के माध्यम से भेजे गए आवेदन पत्र को ही स्वीकार किया जाएगा। आवेदन पत्र पहुंचने की अंतिम तिथि 07 मार्च, 2015 है।