कलेक्टर/एसपी लाठी टेकते 10 किलोमीटर चले पैदल

नरसिंहपुर। आवागमन के लिए बेहतर सड़कें नहीं होने की पीड़ा कैसे होती है और किस तरह ग्रामीण दूरस्थ गांव से शहरों तक आते- जाते हैं। इसका अहसास मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने के लिए जब कलेक्टर, एसपी व उनके मातहत बाबई चीचली के पहाड़ी ग्राम बड़ागांव पहुंचे तो उन्हें भी हो गया।

अधिकारियों ने पहाड़ी रास्ते पर करीब 10 किमी का सफर लाठी टेकते हुए किया। कुछ अधिकारियों के तो जूते भी फट गए। कई जगह पेड़ों के नीचे बैठकर अधिकारियों ने पसीना पौछा, साथ में चल रहे कर्मचारियों से जानकारी अपडेट भी की मतदान केन्द्र और कितना दूर है। चलते-चलते थके अधिकारियों ने प्यास बुझाने के लिए पानी की कई बोतलें भी खाली कर दी।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर नरेश पाल, एसपी मनीष कपूरिया व जिला पंचायत सीईओ कौशलेन्द्र विक्रम सिंह मतदान केन्द्रों तक पहुंच रहे हैं।

जमकर बहाया पसीना
शनिवार को बाबई चीचली ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम बड़ागांव जाने के लिए निकले अधिकारियों ने जमकर पसीना बहाया। पहाड़ी नुमा रास्ते पर अधिकारियों के पैर फिसले तो साथ चल रहे कर्मियों ने कलेक्टर,एसपी व सीईओ को लाठी थमा दी, कहा कि इसे टेकते चलो। अधिकारियों के ईद- गिर्द सुरक्षा बल भी चलता रहा। रास्ते में कई बार ऐसे मौके भी आए कि साथ चल रहे कर्मियों को अधिकारियों को सहारा देना पड़ा।

चुनाव बाद शिविर, शिक्षक को प्रशंसा पत्र
दूरस्थ गांव के वाशिंदों की पीड़ा का आभास अधिकारियों को रास्ते में मिली थकान से हो गया, जब उन्होंने तलैया ग्राम के मतदान केन्द्र का जायजा लिया तो ग्रामीणों के बीच कलेक्टर ने कहा कि अभी आचार संहिता प्रभावशील है। पंचायत चुनाव के बाद यहां शिविर लगाया जाएगा। तलैया ग्राम में प्राथमिक शाला में मतदान केन्द्र बनाया गया है। यहां की शिक्षण व्यवस्था से संतुष्ट होने पर कलेक्टर ने शिक्षक मनीष दुबे को प्रशंसा पत्र देने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल, आंगनबाड़ी नियमित लग रही है।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को नियमित टीकाकरण और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम रंजना पाटने, जनपद सीईओ प्रतिभा परते, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पीके विनोदे, प्रभारी डीईओ एचएस दीक्षित, बीएमओ, वन क्षेत्रपाल एके नागोरिया आदि मौजूद रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!