ये हैं सबसे ज्यादा सैलेरी दिलाने वाली टॉप 10 नौकरियां

किस नौकरी में सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है इसका जवाब दिया नौकरी दिलाने वाली साइट ग्लासडोर ने। उसने 25 ऐसी नौकरियों ने नाम बताए हैं जिनमें 10 सबसे ऊपर टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री की नौकरियां हैं। जानिए सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियों के बारे में।

1-सॉफ्टवेयर आर्किटेक्टः  सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट की सैलरी के मामले से सबसे ऊपर माना गया है। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट को औसतन 130891 डॉलर यानी 80 लाख रुपए सलाना मिलती है।

2-सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट मैनेजर- दूसरे नंबर की सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली नौकरी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट मैनेजर की मानी गई है। इस नौकरी के लिए औसतन 124747 डॉलर यानी 77 लाख रुपए मानी गई है।

3-सॉल्यूशन आर्किटेक्ट की नौकरी को सैलरी के मामले पर तीसरे नंबर पर रखा गया है जिसमें औसतन 121522 डॉलर 72 लाख रुपए वार्षिक होती है।

4-चौ‌थी स‌बसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी एनालिटिक्स मैनजर की मानी गई है। इस नौकरी के लिए औसतन 115725 डॉलर यानी करीब 70 लाख रुपए सलाना होती है।

5- पांचवने नंबर की सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी है आईटी मैनेजर की। इस पोस्ट के लिए औसतन भी करीब 70 लाख रुपए सलाना का पैकेज दिया जाता है।

6-प्रोजेक्ट मैनेजर, टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में इस पद के लिए औसतन 113959 डॉलर यानी 68 लाख रुपए सलाना दिए जाते हैं।

7- सातवें नंबर की सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी है डाटा साइंटिस्ट की। डाटा साइंटिस्‍ट को औसतन 63 लाख रुपए सलाना का पैकेज मिलता है।

8-सिक्यूरिटी मैनेजर की नौकरी आठवीं सबसे ज्यादा नौकरी है। सिक्यूरिटी मैनेजर की जिम्मेदारी किसी भी बड़ी कंपनी की तकनीकी सुरक्षा-व्यवस्‍था देखना होता है। इस नौकरी के लिए सलाना 102749 डॉलर यानी 61 लाख रुपये होती है।

9-क्वालिटी मैनेजर, टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में क्वालिटी मैनेजर की नौकरी भी नवीं उम्दा किस्म की नौकरी मानी गई है। इस नौकरी के लिए औसतन 60 लाख रुपए सलाना होती है।

10-कम्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर, सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी में इसे 10 स्‍थान पर रखा गया है। इस पद पर काम करने वाले लोगों को भी औसतन 60 लाख रुपए सलाना तक का पैकेज मिलता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });