नौकरियां देने इंदौर आ रही है दुबई की कंपनी: शुरूआती सेलेरी 12 लाख

इंदौर। हेल्थ केयर सेक्टर से जुड़े शहर के स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। दुबई और अबूधाबी के burjeel Group ने अपनी हॉस्पिटल चेन के लिए देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के आईएमएस में आने की सहमति दी है। यह पहला मौका है जब इंटरनेशनल लेवल की हेल्थ केयर सेक्टर की बड़ी कंपनी प्लेसमेंट के लिए इंदौर आ रही है। आईएमएस के एमबीए एचए के स्टूडेंट्स के लिए कंपनी ने 12 लाख रुपए का प्रारंभिक पैकेज ऑफर किया है।

पहले होगा टेलीफोनिक राउंड
प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो.निशिकांत वाइकर कहते है कि इंदौर में पहली बार हेल्थकेयर सेक्टर में स्टूडेंट्स को इतना बड़ा पैकेज ऑफर होगा। दुबई के हेल्थकेयर ग्रुप ने एमबीए हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के स्टूडेंट्स को 12 लाख रुपए का पैकेज ऑफर किया। इसके लिए जल्द ही कैम्पस के स्टूडेंट्स के लिए पहले टेलीफोनिक राउंड का इंटरव्यू होगा। इसके बाद ग्रुप के अधिकारी कैम्पस प्लेसमेंट के लिए आएंगे। वे कहते हैं किसी भी हॉस्पिटल और हेल्थकेयर ग्रुप में एडमिनिस्ट्रेशन की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। हॉस्पिटल की सुविधाओं से जुड़ी सारी व्यवस्थाओं पर नजर रखनी होती है। हॉस्पिटल की इकोनॉमी और लॉजिस्टिक्स में यह एडमिनिस्ट्रेटर सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए इस क्षेत्र में एक्सपर्ट की डिमांड बढ़ रही है।

शहर के स्टूडेंट्स को बड़े पैकेज
देश के कुछ ही कॉलेजों में एमबीए हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स संचालित किया जाता है। इंदौर में देशभर की कई मल्टीनेशनल कंपनियां प्लेसमेंट के लिए पहुंच रही हैं। शहर में पिछले तीन वर्षों में एमबीए एचए के लिए कई कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आ चुकी हैं। इसमें वोकहार्ट, मणिपाल, ग्लोबल, केयर जैसी कंपनियों ने स्टूडेंट्स को 4 से 5 लाख रुपए तक के पैकेज ऑफर किए हैं। इंदौर में यूनिवर्सिटी के आईएमएस और अरिहंत कॉलेज में एमबीए एच कोर्स के स्टूडेंट्स को कंपनियां असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजमेंट ट्रेनी और हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर जैसे प्रोफाइल भी दे रही हैं।

बुर्जील ग्रुप के बारे में और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });